मुख्य अभियंता भोपाल की उपस्थिति में भा.कि.संघ की बैठक संपन्न

 


होशंगाबाद - जिलाधीश होशंगाबाद धनंजय सिंह भदोरिया की पहल पर होशंगाबाद जिले में व्याप्त विद्युत अव्यवस्था के कारण किसानों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए उनके निराकरण बाबत एक बैठक भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय अधीक्षण यंत्री कार्यालय रसूलिया में सीएमडी भोपाल के प्रतिनिधि के रूप में चीफ इंजीनियर डीपी अहिरवार एवं अधीक्षण यंत्री नर्मदा पुरम बीबीएस परिहार की उपस्थिति में संपन्न हुई।


बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने बिंदुवार जिले में किसानों को बिजली विभाग की कार्यप्रणाली के कारण आ रही विभिन्न प्रकार की परेशानियों से अवगत करवाते हुए उनके निराकरण की मांग की जिस पर संज्ञान लेते हुए चीफ इंजीनियर सीएमडी कार्यालय भोपाल बीपी अहिरवार ने कनिष्ठ अधिकारियों को अपने स्तर पर कड़े निर्देश जारी करते हुए समय सीमा में समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया।

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने प्रमुख रूप से सिवनी मालवा के हिरण खेड़ा .कोठरा मैं सब स्टेशन बनाए जाने बाबत एवं बाबई विकासखंड के काश खेड़ा गुराडिया कला बुधवारा मैं सुचारु विद्युत सप्लाई के लिए पावर स्टेशन का निर्माण करवाए जाने की मांग प्रेषित की जिस पर विभाग ने फंड की व्यवस्था होते ही स्वीकृति दिलवाने हेतु सहमति व्यक्त की ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ता विहीन उपकरणों का उपयोग किए जाने पर चीफ इंजीनियर ने इस बाबत संज्ञान लिए जाने का आश्वासन दिया वही निचले दर्जे के बिजली कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत पर उन्होंने तत्काल रामपुर गुर्रा सब स्टेशन के कर्मचारी को हटाने के लिए आदेशित किया इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त ताकीद दी है कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रमाणित शिकायत प्राप्ति पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी दुर्घटना की संभावना को दृष्टि गत रखते हुए किसान संघ की मांग पर सोता चिखली सिवनी मालवा खेल ग्राउंड पर लगे ट्रांसफर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए इसके साथ ही 5 हॉर्स पावर की मोटर के 8 हॉर्स पावर के नाम पर बनाए गए प्रकरणों में निर्देशित किया कि भविष्य में प्रकरण बगैर पंचनामा के नहीं बनाए जाएं और वास्तविक भार क्षमता के आकलन के बाद ही कार्यवाही प्रस्तावित की जाए मुख्यमंत्री कृषि अनुदान योजना को पुनः प्रारंभ किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि शासन को यह प्रस्ताव विभाग द्वारा प्रेषित कर दिया गया है शासन का कहना है कि फंड की व्यवस्था होते ही इस योजना को तत्काल लागू कर दिया जाएगा विद्युत वितरण को सुचारू बनाए रखने के लिए उन्होंने रखरखाव तुरंत प्रारंभ करवाने के आदेश दिए जिसमें प्रमुख रुप से कंडक्टर बदलने का काम तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए ट्रांसफार्मर पर किसानों के नाम चस्पा किए जाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि किसान संघ कार्य है सुझाव सराहनीय है इससे विभाग को भी सुविधा होगी पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाए जाने के बिंदु पर उन्होंने अगली फसल तक इसके क्रियान्वयन किए जाने का आश्वासन दिया इसके अलावा और भी बिंदुओं पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई।


विभाग द्वारा जानकारी दी गई थी वर्तमान कोरोना कॉल में अर्थ संकट के साथ ही वसूली की स्थिति ठीक ना होने के कारण विभाग भी अपनी क्षमता के अनुसार काम नहीं कर पा रहा है भविष्य में आर्थिक स्थिति सुधरते ही विभाग द्वारा किसान हितेषी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने के प्रयास किए जाएंगे।

बैठक में विभागीय अनु भागी अधिकारियों मैं एनके रात्रे उप महाप्रबंधक मुख्यालय होशंगाबाद राहुल ठाकुर उप महाप्रबंधक मुख्यालय होशंगाबाद विवेक चावरे उप महाप्रबंधक इटारसी सुश्री लक्ष्मी सोनवानी उप महाप्रबंधक सोहागपुर श्रीमती पूनम तुम राम उप महाप्रबंधक पिपरिया मुकुंद नासिरी उप महाप्रबंधक एसटीएम होशंगाबाद त्रिगुण सिंघल प्रबंधक आईटी सेल वृत कार्यालय होशंगाबाद उपस्थित रहे इसके साथ ही भारतीय किसान संघ की ओर से जिला अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान संभागीय उपाध्यक्ष उदय पांडे जिला विद्युत प्रभारी ओम प्रकाश उपाध्याय जिला मीडिया प्रभारी रजत दुबे जिला मंत्री संतोष पट बारे और जिला संयोजक ललित चौहान उपस्थित रहे।

शिव मोहन सिंह संभागीय मीडिया प्रभारी भारतीय किसान संघ नर्मदा पुरम संभाग होशंगाबाद मध्य प्रदेश