ग्राम पंचायत शिवपुर को अवार्ड घोषित ग्रामीणों में खुशी की लहर

 


नर्मदा तट पर स्थित मनोरम भिलाड़िया घाट शिवपुर विकासखंड सिवनी मालवा

होशंगाबाद - प्रदेश में जिस प्रकार ग्राम पंचायतों में आए दिन भारी अनियमितताओं के समाचार आते रहते हैं उसी के विपरीत जब इन्हीं पंचायतों में से निकल कर कोई सुखद समाचार प्राप्त होता है तो अविश्वास के गर्त में गोते लगाता हुआ आमजन का विश्वास व्यवस्था पर पुनःअपना स्थान बनाता है।

जिले की तहसील सिवनी मालवा से ऐसा ही सुखद समाचार वहां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के माध्यम से प्राप्त हुआ है जिसमें बतलाया गया है कि विकासखंड सिवनी मालवा के ग्राम शिवपुर को भारत सरकार की योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है जानकारी देते हुए उन्होंने बतलाया कि ग्राम पंचायत शिवपुर इस विकासखंड की सबसे बड़ी पंचायत है जो पूर्णतया कंप्यूटरीकृत है ग्राम में आपसी सद्भाव कायम है और पंचायत द्वारा निरंतर विकास के कार्य संपन्न किए जा रहे हैं ग्राम में यादव धर्मशाला का निर्माण स्थानीय राम सुमन चौहान द्वारा दी गई भूमि पर सभी ग्रामीण जनों की सहयोग से करोड़ों रुपए की लागत से किया गया है. ग्राम के सरपंच रामविलास सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के समीप ही पुण्य सलिला मां नर्मदा भी प्रवाहित हो रही हैं ग्रामीणों में जागरूकता का आलम देखिए नर्मदा किनारे घाट निर्माण को लेकर सर्वसम्मति से कुछ विधायक निधि से कुछ पंचायत निधि से कुछ व्यक्तिगत रूप से प्रयास कर सुंदर घाट का निर्माण करवाया जो पूरे विकासखंड में नर्मदा किनारे श्रेष्ठता के मामले में दूसरे नंबर पर आता हैं इस गांव में दयनीय हालत में मुस्लिम कब्रिस्तान को सभी के सहयोग से नए रूप में विकसित किया गया और वृक्षारोपण कर उसे विशेष रूप से संरक्षित करने का प्रयास किया गया है।

ग्राम पूर्णत: सांप्रदायिक सद्भाव से परिपूर्ण है और सभी समाज के लोग आपस में मिल जुल कर रहते हैं ग्राम में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सभी नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं और विकासखंड में इस ग्राम पंचायत को इन्हीं विशेषताओं के कारण जाना जाता है केंद्र सरकार द्वारा भी इसी कारण से इस ग्राम पंचायत के विशेष रूप से पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है।

शिव मोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार एवं खबर खालसा डिजिटल न्यूज़ चैनल भोपाल मध्य प्रदेश