विकासखंड केसला में भारतीय किसान संघ का प्रथम बार गठन हुआ


केसला
. शासन और प्रशासन की किसानों के प्रति अन्देखी और उसके साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ दिनांक 5 फरवरी को भोपाल में वल्लभ भवन के सामने आयोजित प्रांत व्यापी प्रदर्शन के लिए भारतीय किसान संघ के मध्य भारत प्रांत के आवाहन पर गांव गांव में प्रचार एवं प्रसार कर रहे भारतीय किसान संघ क कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संभागीय सदस्य शिवमोहन सिंह केसला प्रभारी ललित सिंह चौहान जिला सदस्य भूरेलाल चौरे द्वारा आज आज केसला विकासखंड में भारतीय किसान संघ का गठन किया इसके साथ ही बैठक में उपस्थित किसानों से आंदोलन में भोपाल पहुंचने की अपील की जिसका ग्रामीण जनों ने स्वागत करते हुए आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा करते हुए भविष्य में भी किसान हित में निरंतर संघर्षरत रहते हुए क्षेत्र के किसानों को प्रशासनिक शोषण से मुक्त करवाने का संकल्प पारित किया. उपस्थित ग्रामीण जनों ने सर्वसम्मति से ग्राम वर्धा रैयत निवासी चिरंजी लाल यादव को केसला विकासखंड के लिए अस्थाई कार्यकारिणी का गठन कर केसला ब्लाक संयोजक घोषित किया इसके साथ ही मोहन यादव सहसंयोजक का दायित्व निर्वहन करेंगे बैठक में आसपास के गांव दांडीवाड़ नयापुरा बड़चापड़ा आदि के ग्रामीण जन उपस्थित थे बैठक में ग्राम इकाई वर्धा रैयत का गठन भी किया गया जिसमें ग्राम इकाई अध्यक्ष अनोखी लाल यादव मंत्री धीरज यादव सह मंत्री परसराम काश दे एवं युवा वाहिनी संयोजक के रूप में चंद्रभान काशदे को दायित्व सौंपते हुए भारतीय किसान संघ केसला का गठन संपन्न हुआ बैठक में अनोखी लाल यादव दिनेश यादव धीरज यादव परशुराम काशदे चंद्रभान अखंड कृपा शंकर काशदे मनोहर यादव जितेंद्र यादव राजू यादव हरिओम साहू राधेश्याम यादव गिरधारी लाल यादव लखन लाल यादव आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।


शिवमोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार भोपाल मध्य प्रदेश