नर्मदापुरम. प्रशासन द्वारा नर्मदापुरम जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है इसके प्रथम चरण में जिले में सिलाट बुकिंग का काम प्रारंभ कर दिया गया है और किसान भाई इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपने अपने हिसाब से अपने अपने स्तर पर सिलाट बुकिंग करवा रहे हैं. लेकिन जैसे की कहावत है आपदा में अवसर की तलाश उसी तर्ज पर कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर किसानों में कंप्यूटर ज्ञान की अज्ञानता का फायदा उठाकर अभी से भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाने की जुगत पाले हुए हैं. ऐसा ही एक मामला विगत दिवस देखने में आया जब बनखेड़ी विकासखंड से एक शिकायत प्रशिक्षु आईएएस एसडीएम पिपरिया के पास पहुंची जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा अवगत करवाया गया की जुनैठा ग्राम में कंप्यूटर ऑपरेटर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी सलाट बुकिंग के लिए ₹500 से लेकर ₹1000 तक किसानों से वसूल कर रहा है अथवा करने की तैयारी में है सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से एसडीएम पिपरिया द्वारा नायब तहसीलदार बनखेड़ी को निर्देशित कर उक्त केंद्र पर भेजा गया और प्रशासन द्वारा सख्त लहजे में कंप्यूटर ऑपरेटर को हिदायत दी गई कि यदि इस प्रकार किसानों के साथ आपके द्वारा अनियमिताएं की गई तो आपके खिलाफ कठोर प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए प्रशासन किसी भी स्तर पर जाने के लिए स्वतंत्र होगा. भारतीय किसान संग द्वारा प्रशासन की भ्रष्टाचार के विरुद्ध की गई इस त्वरित कार्यवाही पर संतोष प्रकट करते हुए कहा है कि यदि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी सीजन हो अथवा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी सीजन यदि प्रशासनिक अमला समय-समय पर खरीदी केंद्रो पर आकस्मिक निरीक्षण करता रहे तो भ्रष्टाचार की स्थिति नगण्यता पर पहुंच सकती है जो ना केवल खेती को लाभ का धंधा बनाने में सहायक सिद्ध होगा बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन भैया यादव के किसानों के हित में सुशासन स्थापना में भी महत्वपूर्ण मददगार साबित होगा जिला प्रशासन को पूरे जिले के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी से संबंधित अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर देना चाहिए।
शिवमोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार भोपाल मध्य प्रदेश