स्प्रिगडेल्स स्कूल के छात्रों ने नगर एवं स्कूल का नाम रोशन किया

 नर्मदापुरम. विगत दिवस हरदा जिले की तहसील टिमरनी में मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग एवं स्थानीय तिनका समाजसेवी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में संभाग स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बेतूल हरदा एवं होशंगाबाद जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया नर्मदा पुरम संभाग का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जिसमें स्प्रिगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदा पुरम के कक्षा सातवीं के छात्र प्रिंस सिंह अथर्व शर्मा एवं हिमांशु राय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया कराटे शिक्षक श्री रवि साहू के नेतृत्व में उक्त टीम टिमरनी पहुंची थी कार्यक्रम के समापन पर टिमरनी एसडीएम द्वारा बच्चों को पुरस्कृत करते हुए अपने आशीर्वचन में जीतने वाले अभ्यर्थियों को बधाई देने के साथ ही उनका उत्साह वर्धन किया यही नहीं उन्होंने हारने वाले प्रतिभागियों को भी निराश न होने की सलाह देते हुए उन्हें और मेहनत करने और अपना लक्ष्य बनाए रखने का सुझाव देते हुए कहा कि भविष्य में आप लोग भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में विजय का वरण करेंगे ।



प्रतियोगियों क्रमश प्रिंस सिंह अथर्व शर्मा हिमांशु राय को पुरस्कृत करते हुए एसडीएम टिमरनी


कराते शिक्षक श्री रवि साहू 

शिवमोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार भोपाल मध्य प्रदेश