नर्मदापुरम भारतीय किसान संघ नर्मदापुरम ने भारतीय जनता पार्टी के भोपाल से निर्वाचित वरिष्ठ विधायक रामेश्वर शर्मा के इटारसी नगर मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उस किसान विरोधी बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें उन्होंने वर्तमान में खाद की समस्या को अपनी सरकार की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ ते हुए किसानों के सिर पर ही यह कहते हुए मढने की कोशिश की है की किसान खाद का संग्रह करता है इसलिए खाद समस्या उत्पन्न हुई है और खाद का संकट बढा है. भारतीय किसान संघ का कहना है कि अपनी सरकार की अपने प्रशासन की विफलता का दोस् भोले भाले किसानों पर थोपा जाना कहीं से कहीं तक न्याययोचित नहीं है. ज्ञायत्व्य हो कि पिछले दो माह से पूरे प्रदेश में खाद्य वितरण के मामले में किसान भारी संकट का सामना कर रहे हैं कहीं-कहीं तो उन्हें रात रात भर लाइन में लगना पड़ रहा है कहीं पुलिस का लाठी चार्ज हो रहा है तो कहीं पर भारी मात्रा में कालाबाजारी करते हुए खाद बरामद की जा रही है और कहीं स्वस्फूर्त तरीके से खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हो रहा है जैसे विगत दिवस खाद की कालाबाजारी करते हुए जब एक ट्रक हरदा से नरसिंहपुर की ओर चला तो वह पिपरिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और खाद के काला बाजार का भंडाफोड़ हुआ था. संगठन का कहना है कि बाहुबलियों द्वारा यदि सहकारिता के ऊपर दांश नहीं मारा जाता और यदि सहकारिता विभाग फल फूल रहा होता तो किसानों को आज यह दिन नहीं देखने पड़ते और सोसाइटियों के माध्यम से ही किसानों को उनके गांव में ही खाद उपलब्ध हो जाती आज किसान 30 से 40 किलोमीटर दूर तक से खाद लाने के लिए मजबूर है भारतीय किसान संघ का कहना है कि इस प्रकार की प्रमाणिक घटनाओं एवं दुर्घटनाओं को संज्ञान में लेकर उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए की प्रदेश में खाद की तो कोई कमी नहीं है लेकिन वितरण व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है इसलिए वरिष्ठ विधायक को अपनी सरकार की कार्यप्रणाली पर अपनी ही सरकार को आईना दिखलाना चाहिए ना की देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले भोले भाले किसानों के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप कर. संगठन का कहना है कि भविष्य के लिए भी विधायक इस तथ्य को नोट करने का कष्ट करें और किसानों के विरुद्ध अनर्गल बयान बाजी करने से बचै अन्यथा भारतीय किसान संघ किसान हित में उनके विरुद्ध कड़े कदम उठाने के लिए बाध्य होगा.
प्रदेश में खाद का संकट और विधायक की अनर्गल बयान बाजी
• Ram Mohan Raghuwanshi