कलेक्टर महोदया के पास किसानों को देने के लिए नहीं है समय- भारतीय किसान संघ


भारतीय किसान संघ का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम पीपल चौक नर्मदापुरम् में आयोजित हुआ । जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह राजपूत नें बताया कि प्रदेशभर के जिले में धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन देने की प्रादेशिक योजना थी, भारतीय किसान संघ किसानों की समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण की मांग हैतु जिलाधीश महोदया को ज्ञापन देना चाह रहा था किंतु कलेक्टर महोदया के पास किसानों के लिए समय नहीं होनें के कारण वे ज्ञापन लेनें उपस्थित नहीं हुई भारतीय किसान संघ नें ज्ञापन कार्यक्रम स्थगित करके आगामी आंदोलन की चेतावनी दी है । भारतीय किसान संघ नें किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया समस्याएं निम्न है-

1- वर्तमान में किसानों को खाद के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है, प्रशासन द्वारा किसानों से सामंजस्य बनाकर खाद का वितरण करे, एवं पर्याप्त खाद का भंडारण करके वितरण करें, आगामी रबी सीजन के पूर्व खाद की प्रशासन व्यवस्था करें ।

2- किसानों को सिंचाई हेतु 10 घंटे पर्याप्त बिजली प्रदान करें ताकि फसलों का उत्पादन करनें में कठिनाई न हो ।

3- किसानों के खेत में पहुंचनें के गोहे के मार्गों का सीमांकन करके निर्माण करे ।

4- प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ किसानों को मिले, एवं वर्तमान में जो बीमा वितरण हुआ है उसका पुनर्मूल्यांकन करके पुन: वितरण किया जावे ।

5- रबी सीजन के पूर्व सभी माइनरों की साफ सफाई या निर्माण कार्य करें ताकि टेल क्षेत्र तक पानी मिल सके ।

6-किसानों की खेत की मोटरों में विभाग द्वारा भार वृद्धि की है, एवं किसानों पर प्रकरण बनाए गये है शीघ्र ही वापस लिए जाए 

7- सभी तहसील क्षेत्रो में किसानों के पहुंचनें के रास्तों का सुधार कार्य किया जावे ।

 इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेशस्तरीय समस्याओं के लिए प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न समस्याओं के लिए किसान संघ द्वारा ज्ञापन स़ौंपा जाना था,किंतु कलेक्टर के नहीं आनें से नाराज संगठन के पदाधिकारियों नें ज्ञापन देनें से इनकार कर दिया । किसान 1.30 घंटे तक कलेक्टर कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन करते रहे किंतु अधिकारी नें आनें से इनकार कर दिया । इसलिए भाकिसं को ज्ञापन कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा ।

अब करेंगे बड़ा आंदोलन

भाकिसं के जिला सहमंत्री रजत दुबे नें बताया कि भारतीय किसान संघ नें आज सांकेतिक रूप से प्रदेशव्यापी आंदोलन के तारतम्य में धरना प्रदर्शन किया, किसान संघ के पदाधिकारी कलेक्टर महोदया से मिलना चाह रहे थे किंतु जिलाधीश महोदया के पास किसानों को देनें के लिए समय नहीं है, सामंजस्य बनाकर ही किसानों की समस्याओं को हल किया जा सकता हे किंतु प्रशासन सामंजस्य नहीं बनाना चाह रहा,वर्तमान में खाद का संकट व्याप्त है किसान लंबी कतारों में है लेकिन इस समस्या को प्रशासन हल नहीं कर पा रहा है, शीघ्र ही भारतीय किसान संघ जिलास्तर पर बड़ा आंदोलन करेगा

ये रहे उपस्थित


धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामभरोस बसोतिया, नरेन्द्र दोगनें संभागीय अध्यक्ष विनोद पाटिल, मनमोहन व्यास,जिलाध्यक्ष ओमकार राजपूत, मंत्री शंकरसिंह पटैल, सहमंत्री रजत दुबे, संतौष लोवंशी,देवेन्द्र पटैल मंगलसिंह राजपूत,गुलाब सिंह, ललित चौहान, राजेश दीवान,श्यामशरण तिवारी,बृजकिशोर लौवंशी,विनोद‌ दुबे,लखनलाल चौधरी,बृजेश राजपूत,शरद पटैल, लाला पटैल, इंदराज सिंह,कृष्णपुरी गोस्वामी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।