रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपनी विभिन्न मांगों जिसमें मुख्य रूप से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हाफ बिजली बिल स्कीम को फिर से लागू करना एग्री टेक पोर्टल की तकनीक की विसंगतियों को दूर करना समर्थन मूल्य की धान की खरीदी की तिथि बढ़ाना आदि मुख्य मुद्दे शामिल थे भारतीय किसान संघ के प्रांत व्यापी आवाहन पर पूरे प्रदेश के किसान मुख्यमंत्री कार्यालय निवास का घेराव करने निकल पड़े लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा बीच में ही रोक दिया गया. जब हजारों की संख्या में किसान मुख्यमंत्री निवास कार्यालय की ओर बढे तो सरकार के भी हाथ पांव फूल गए सरकार के प्रतिनिधि के रूप में छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री धरना स्थल पर पहुंचे लेकिन आंदोलनकारी किसानों ने उन्हें वापस लौटा दिया आखिर शाम को जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा काफी मान मनोबल के बाद और रात में ही मुख्यमंत्री कार्यालय निवास में बैठक कर किसानों की समस्याओं को हल करने के आश्वासन के बाद किसान प्रतिनिधि मांने और धरना प्रदर्शन स्थगित क
र दिया गया रात में ही मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई जिसमें किसानों की प्रमुख मांगों को मानने की स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई और सुबह का सूरज किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया जिसमें किसानों की चार महत्वपूर्ण मांगों पर तत्काल अमल प्रारंभ कर दिया गया आदेश जारी हो गए इसमें सबसे महत्वपूर्ण मांग थी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी तारीख को किसानो की सुविधा के अनुसार 1 नवंबर से ही धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर प्रारंभ करना जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है इसके अलावा भी कि सानो की चार प्रमुख मांगों पर छत्तीसगढ़ शासन ने अमल प्रारंभ कर दिया है. भारतीय किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) महेश चौधरी संगठन मंत्री छत्तीसगढ़ मनीष शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामभरोस बसोतिया प्रदेश अध्यक्ष माधो सिंह प्रदेश महामंत्री नवीन शेष आदि पदाधिकारीयो के नेतृत्व में इस महा आंदोलन का आगाज किया गया था भारतीय किसान संघ के छत्तीसगढ़ संगठन मंत्री मनीष शर्मा का कहना है कि यदि भविष्य में भी किसानों के लिए संघर्ष करने हेतु आवश्यकता पड़ी तो भारतीय किसान संघ इससे पीछे नहीं हटेगा अन्नदाता किसान का हित सर्वोपरि है देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले किसानों कौ उनका अधिकार दिलाना भारती य किसान संघ की प्राथमिकता है.


