नर्मदापुरम भारतीय किसान संघ की जिला बैठक स्थानिक कृषि उपज मंडी कार्यालय में प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र दो गने एवं संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक में संगठन द्वारा किसानों के हित में निरंतर किए गए सकारात्मक कार्यों की समीक्षा की गई इसके साथ ही आगामी माह में प्रत्येक तहसील स्तर पर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाने बाबत योजना पर विस्तार से चर्चा हुई इसके साथ ही विगत माह में संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो द्वारा अन संग्रह अभियान योजना के अंतर्गत संगठन को चलाएंमान रखने एवं आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु लिए गए दान राशि का भी हिसाब किताब प्रस्तुत किया गया. संगठन द्वारा जिले में खाद अनुपलब्धता और इसकी कालाबाजारी पर अपना विशेष रोष व्यक्त करते हुए संभागीय प्रशासन की कड़ी निंदा की है संगठन द्वारा वर्तमान में रोड परिवहन पर ट्रैकों का विशेष चेकिंग अभियान प्रारंभ किए जाने की मांग करते हुए कालाबाजारी प्रकरण में विक्रेता के साथ ही संबंधित कंपनियों पर भी सख्त प्रशासनिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है इस संबंध में संगठन का विशेष प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा. संगठन की ओर से संगठन के उच्च नेतृत्व को समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी प्रकरण में सफलता हासिल किए जाने पर बधाई प्रेषित की. संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि कार्यकर्ताओं को किसान कल्याण और राष्ट्र कल्याण दोनों का ध्यान रखते हुए अपने कर्तव्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए संगठन का समर्पण राष्ट्र कौ समर्पण है सिर्फ किसान कल्याण ही नहीं राष्ट्र का कल्याण भी किसान संघ के एजें डे में शामिल है इसलिए वृक्षारोपण करें प्लास्टिक का बहिष्कार करें और स्वदेशी को अपनाए. सिवनी मालवा के किसान जितेंद्र भारद्वाज द्वारा प्रमोद एग्रो एजेंसी सिवनी मालवा से खरीदे गए मक्का के बीज का 9 एकड़ में अंकुरण ना होने पर संगठन को अपनी शिकायत दर्ज करवाई है संगठन द्वारा इस विषय में कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को उपभोक्ता फोरम में भी प्रस्तुत किए जाने का सुझाव दिया गया है. आज की बैठक में पूरे जिले से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमें जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह राजपूत जिला मंत्री शंकर पटेल जिला उपाध्यक्ष लखन पटेल संजय लवंशी सह मंत्री रजत दुबे जिला प्रचार प्रमुख ललित चौहान के साथ ही संभागीय प्रचार प्रमुख उदय पांडे संभागीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय प्रांत सदस्य जगदीश पाटील संभागीय सदस्य श्री राम दुबे बृजेश राजपूत बृजलोवशी सूर्यांश रघुवंशी सोनू राजपूत अल्ताफ लोबांसी जितेंद्र भारद्वाज राजेश दीवान रामेश्वर जाट बृजेश दुबे संतोष जी लोवेंसी श्याम शरण तिवारी राजेश साध सुभाष साध आर के मालवीय प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में हरदा निवासी प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र दोगने द्वारा संगठन को संगठित रहते हुए किसान नेट में निरंतर संघर्ष करने की अपील करते हुए आश्वासन दिया है कि संगठन स्तर पर हरदा में संगठन खाद की कालाबाजारी पर निरंतर नजर रखे हुए हैं और पिछले दिनों घटित खाद की कलावद जारी प्रकरण को संगठन अंजाम तक पहुंच आएगा।
संगठन द्वारा चर्चा किए जाने पर डीएमओ द्वारा जानकारी दी गई है कि यदि समिति हमारा एक करोड़ 82 लाख रुपया जमा कर देती है तो हम समितियां को खाद देने तैयार हैं इस विषय में जब समिति से बात की गई तो दो-चार समिति द्वारा जानकारी दी गई है कि हमारा पूरा पैसा जमा है लेकिन यदि सहकारी बैंक ने उसे पैसे को अन्य उपयोग में ले लिया है और खाद के मध में जमा नहीं किया है उसमें समितियां का क्या दोष है भारतीय किसान संघ की कमिश्नर नर्मदा पुरम एवं जिलाधीश नर्मदा पुरम से स्पष्ट रूप से मांग है कि इस प्रकरण को सुलझाया जाए और तत्काल समितियां को खास तौर पर उन समितियां को जो डिफाल्टर नहीं है तत्काल खाद्य वितरण हेतु खाद का कोटा जारी किया जाए यदि सहकारी बैंक द्वारा डीएमओ को यह पैसा जमा नहीं किया गया है तो उसमें समितियां का क्या दोष है सहकारी बैंक को किसानों का शोषण करने की अनुमति किसने दी है धन्यवाद जय हिंद जय श्री बलराम शिवमोहन सिंह।
शिवमोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार भोपाल मध्य प्रदेश