इटारसी . सूत्रों के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार आज बुधवार को जबलपुर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि उनकी नियत बीना एक्सप्रेस को अज्ञात कारण बस निरस्त घोषित कर दिया गया और छिक्की एक्सप्रेस जो इलाहाबाद जाती है को बीना एक्सप्रेस के रूप में कन्वर्ट कर दिया गया मजबूरी बस बीना एक्सप्रेस के यात्रियों को भी इसी ट्रेन में सवार होना पड़ा अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा एक तरफ सरकार वंदे भारत जैसी ट्रेन चलाकर अभिजात वर्ग की विशेष चिंता कर रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासर त एवं छोटी स्टेशनों पर सफर करने वाले यात्रियों के साथ भारी भेदभाव कर रही है कोरोना काल में बंद हुई पैसेंजर ट्रेन आज तक प्रारंभ नहीं हो सकी हैं जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भारी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में छोटा-मोटा व्यापार करने वाले जैसे दूध एवं सब्जी के व्यवसाय जो किसानी के साथ-साथ छोटा-मोटा व्यापार करते हैं वर्तमान समय में बहुत विषम परिस्थितियों में गुजर रहे हैं भारतीय रेल के वरिष्ठ अधिकारियों का विशेष ध्यान सिर्फ सुपरफास्ट ट्रेनों की ओर केंद्रित होने के कारण यह विषम परिस्थिति निर्मित हुई है इटारसी से जबलपुर के बीच सैकड़ो ऐसे छोटे स्टेशन है जो सीमांत ग्रामीण किसानों के लिए पैसेंजर ट्रेन के माध्यम से आवागमन का सुलभ माध्यम उपलब्ध करवाते हैं केंद्र सरकार को विशेष कर रेल मंत्रालय को ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत इन यात्रियों की सुविधाओं का परीक्षण कर उनकी ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।
शिव मोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार भोपाल मध्य प्रदेश