मूंग उत्पादक किसानों द्वारा ज्ञापन देने का सिलसिला जारी

 


पिपरिया - इस वर्ष सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की घोषणा न किए जाने के खिलाफ किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में हरदा बैतूल एवं नर्मदा पुरम जिले के किसानों ने सरकार को किसान हित में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी करने हेतु ज्ञापन देने के माध्यम से लगभग प्रत्येक तहसील में अभियान चलाते हुए आज पिपरिया में भी भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके रीडर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग की है कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार जो घोषणा कर रही है उसके अनुरूप सरकार को तत्काल ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर करना चाहिए वरना किसान संघ आंदोलन करेगा किसान हित में संगठन द्वारा मांगों को पूरी किया जाने के लिए वह आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होगा आज पिपरिया में ज्ञापन देने वालों में संगठन की ओर से प्रभारी उत्तम पटेल रासबिहारी शास्त्री नरेंद्र पटेल सूर्यकांत पटेल और रवि पटेल आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


शिव मोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार भोपाल मध्य प्रदेश