![]() |
दुर्गेश भूमरकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी मालवा |
सिवनी मालवा नर्मदा पुरम जिले की सिवनी मालवा जनपद सीईओ दुर्गेश भूमर कर गंभीर आरोपों के बीच फस गए हैं. सेना से रिटायर्ड एवं आरटीआई एक्टिविस्ट भागीरथ प्रसाद यदुवंशी निवासी ग्राम बाबरी तहसील सिवनी मालवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उक्त सीईओ पर लगभग 3 करोड रुपए से अधिक के भ्रष्टाचार करने एवं उक्त काली कमाई से बेनामी संपत्ति खरीदने के आरोप लगाए हैं यदुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आवरी घाट पर नाव के ठेके सहित मनरेगा जैसे जन हितेषी कार्यों में उक्त सीईओ ने जमकर भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने बतलाया कि 7 फरवरी 20: 23 को उन्होंने जनसुनवाई में प्रमाण सहित जिलाधीश के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हुए निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है उन्होंने बतलाया कि भोपाल में मकान डोलरिया में एक बयर हाउस एवं पिपरिया रोड पर एक पेट्रोल पंप बेनामी रूप से अपने रिश्तेदारों के नाम से खरीदा है और यह सब उन्होंने शासकीय सेवा में कार्यकाल के दौरान क्रय किया है रघुवंशी के आरोपों के बाद ग्रामीण विकास विभाग में हलचल मची हुई है आमजन में चर्चा है कि विकास अधिकारियों का हो रहा है अथवा ग्रामों का समझ से परे है।
मध्यप्रदेश में चल रहे खेलों खेलों के ओलंपियाड में एक जनपद सीईओ 3 करोड़ का खेल भी कर सकता है यह पहली बार ज्ञात हुआ हम तो अभी तक 25 50 लाख तक ही समझ रहे थे. खैर धुआं उठा है तो आग तो अवश्य लगी होगी इसलिए निष्पक्षता से आरोपों की जांच सुशासन स्थापना समारोह की सफलता के लिए किया जाना अत्यंत आवश्यक है. सर्वज्ञ दीवान संभागीय अध्यक्ष भारतीय किसान संघ नर्मदा पुरम।
![]() |
भागीरथ यदुवंशी आरटीआई एक्टिविस्ट एवं शिकायतकर्ता |
शिव मोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार भोपाल मध्य प्रदेश