इटारसी. देश की जाने-माने रेलवे जंक्शन के साथ ही देश का एक नामचीन आयुध संस्थान इटारसी नगर की शान को बढ़ाता है लेकिन इस शान पर कालिख पोतने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं हालांकि व्यवस्था और शासन प्रशासन को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय विधायक डॉक्टर सीता शरण शर्मा के साथ ही एसडीएम टी प्रतिक राव आई ए एस जो प्रशिक्षण पर हैं दोनों सक्षम है फिर भी तथा कथित विभागीय अधिकारियों की लापरवाही लालच एवं अपने कर्तव्य के प्रति अकर्मण्यता के कारण अनेक तथा कथित सफेद पोश अपने काले कारनामों को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं. ऐसा ही बाकया पिछले दिनों सामने आया जब स्थानीय गैरेज लाइन में फुटकर कोल्ड ड्रिंक विक्रेता अंकुर होटल के मालिक को स्थानीय थोक कोल्ड ड्रिंक सप्लायर अमित एवर फ्रेश आठवीं लाइन इटारसी के द्वारा एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक सप्लाई की गई जिस पर दुकानदार द्वारा आपत्ति लेते हुए दिनांक 1.5.25 को नर्मदापुरम मुख्यालय पर खाद्य अधिकारी जितेंद्र राणा को तत्काल सूचना दी गई लेकिन उन्होंने सूचना पर तत्काल कोई संज्ञान नहीं लिया और सूचना के तीसरे दिन बमुश्किल सीधे थोंक सप्लायर के यहां कार्यवाही करने पहुंच गए लेकिन अत्यधिक विलंब और थोक सप्लायर को शंका होने के कारण उसके द्वारा एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक दुकान से हटा दिया गया था इसके कारण जैसी कार्रवाई होना चाहिए था वह नहीं हो पाई यदि विभाग पूरी कार्य योजना के साथ कार्यवाही करता तो एक बहुत बड़ा भंडाफोड़ होता यही नहीं फुटकर विक्रेता एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक लेकर अधिकारियों के साथ जाकर तस्दीक करवाने के लिए भी तैयार था यह जिले के खाद्य विभाग की आ संवेदनशीलता का जवलंत उदाहरण है और उससे यह सिद्ध होता की इटारसी ही नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक की भारी मात्रा में सप्लाई की जा रही है स्थानीय सूत्र दावा करते हैं आज भी इटारसी में कोल्ड ड्रिंक सप्लायर के यहां हजारों की संख्या में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक डंप किया हुआ है जो मानव देह के लिए हानिकारक ही नहीं बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है प्रशासन को उच्च स्तर पर अभियान चलाकर इटारसी ही नहीं पूरे नर्मदा पुरम जिले में इस बात की छानबीन करना चाहिए क्योंकि इस प्रकार का कोल्ड ड्रिंक ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है।
![]() |
एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक का जखीरा |
शिवमोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार भोपाल मध्य प्रदेश