शहर में ड्रग्स और सेक्स के गंदे खेल में खाकी पर पड़ सकते हैं छींटे, खादी पर नहीं लगेगा कोई दाग

भोपाल । राजधानी के क्लब जिम और पबो में एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले ड्रग्स माफिया चाचा भतीजे शाहवर अहमद और यासीन मछली की गिरफ्तारी के बाद भोपाल में हलचल मचने लगी है । शहर के पब और क्लब होटल में नशा और परोसकर किशोरियों युवतियों की अश्लील वीडियो बनाने उनसे ड्रग्स की तस्करी तक करवाने के इस हाई प्रोफाइल मामले के सामने आने के बाद शहर में और सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हो गई है । इस कांड में भाजपा से जुड़े एक अल्पसंख्यक नेता के शामिल होने से भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप प्रतापरोप का दौर भी शुरू हो गया है । वहीं दूसरी ओर मानव आयोग और पुलिस के बीच भी कहा सुनी दिखाई दे रही है । पुलिस के कमिश्नर हरि नारायण चारी ने पत्रकारों को कहा था कि पुलिस इस मामले की बड़ी गंभीरता से और हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है उधर दो दिन पूर्व इस मामले में राष्ट्रीय मानव आयोग के सदस्य प्रियंका कानूनगो ने आरोप लगाया था कि गिरफ्तार किए गए दोनों सरगनाओ के राजधानी में पदस्थ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मधुर संबंध है इसके चलते उनके पद पर रहते इस मामले में सही से जांच पड़ताल नहीं हो सकती उन्होंने अपने एक्स पर कुछ पुलिस वरिष्ठ अफसरो के यासीन और शाहवर के साथ फोटो भी रिलीज किए थे उन्होंने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा था कि यह सेक्स और ड्रग्स का मामला कई किशोरियों और युवतियों का जीवन बर्बाद कर रहा है । इस पर लगाम लगाने के लिए आप निष्पक्ष जांच के आदेश दें । इधर इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता भी आमने-सामने आने लगे हैं और अपने अपने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने नेताओं की यासीन मछली और शाहवर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डलवा रहे हैं कांग्रेसियों ने जहां कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग पूर्व भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा के आरोपी यासीन के साथ फोटो रिलीज किए हैं तो वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीसी शर्मा और यासीन मछली और शाहवर अहमद के फोटो डाले हैं इस मामले में हमारे सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने स्वयं इस मामले को देखा है और उन्होंने उच्च अधिकारियों के समक्ष इस मामले में पुलिस अफसर के ढुलमुल रवैया पर सख्त नाराजगी व्यक्ति की है इस मामले में दिखाई दे रहा है कि कुछ दिनों ही कुछ पुलिस के अफ्सरों पर गाज गिर सकती है उन्हें भोपाल से हटाया जा सकता है वहीं इस मामले में चल रही राजनीति में खाकी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों तरफ से एक दूसरे के नेताओं पर आरोप लग रहे हैं और अब यह आरोप इस कांड के धुंध में छुप जाएंगे इधर दूसरी तरफ शहर के नागरिकों में बच्चियों का जीवन बर्बाद करने वाले इस कांड को लेकर सख्त टिप्पणियां सामने आ रही हैं बच्चों के माता-पिता चाहते हैं कि ऐसे गंदे नशा और सेक्स के खेल में पुलिस निष्पशता के साथ इस मामले में तह तक जाए कुछ लोगों को कहना है कि 3 महीने से शहर में ऐसा चल रहा है कि कुछ शातिर मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों का जीवन बर्बाद कर रहे हैं ऐसे मामले की जांच पड़ताल सीबीआई जैसे संस्था से करवानी चाहिए उधर सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री भी एक-दो दिन में इस कांड को लेकर कड़ा रवैया अपना सकते हैं उधर पुलिस यासीन


और शाहवर से जुड़े अन्य शातिर युवकों की तलाश कर रही है साथ ही शहर के कुछ जिम और क्लब पर भी कार्रवाई आजकल में हो सकती है।