भोपाल - मध्यप्रदेश के जनसंपर्क और कानून मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सलाह दी है कि वह हवाई जहाज में सीट को लेकर झगड़ने के बजाय केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश के किसानों के हित मैं अनदेखी और प्रदेश की आम जनता को सोलह सौ करोड़ रुपए दिलवाने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर दबाव बनाएं कहां है कि भोपाल की जनता का दुर्भाग्य है कि उसने ऐसी सांसद को चुना है। जो उनकी समस्याओं के बजाय हवाई जहाज में सीट को लेकर झगड़ा कर रही है शर्मा ने कहा है कि पेट्रोल डीजल के साथ-साथ अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं के बढ़ते दामों से लोगों का ध्यान भटकाने भाजपा की केंद्र सरकार बेवजह के मुद्दे सामने ला रही है। इसी शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में नागरिकता कानून के विरोध में रंग महल से मिंटो हॉल गांधी जी की प्रतिमा तक एक विशाल पैदल मार्च निकाला जाएगा इस पैदल मार्च में मुख्यमंत्री कमलनाथ नेतृत्व करेंगे। इस वर्ष में प्रदेश के सांसद विधायक कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इस सद्भावना भरे मार्च में लोगों को गुलाब का फूल भेंट करेंगे शर्मा ने बताया कि पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए शिवाजी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया है।
पंच सरपंच समाचार
संवाददाता खालसा