भारतीय किसान संघ की बैठक संपन्न

 


डोलरिया - भारतीय किसान संघ तहसील की बैठक संपन्न हुई जिसमें किसाने की स्थानीय समस्याओं के साथ ही प्रमुख रूप से इस वर्ष शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी करने की मांग की गई संगठन का कहना है कि यदि खेती को लाभ का धंधा बनाना है तो सरकार को इस दिशा में कदम उठाना ही होगा बैठक के बाद समस्त किसान प्रतिनिधि स्थानी तहसील कार्यालय पहुंचे और वहां मुख्यमंत्री के नाम उन्हें ज्ञापन सोपा आज की बैठक में संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा प्रभारी संजय लवंशी जिला उपाध्यक्ष राजकुमार बेस ललित सिंह चौहान तहसील अध्यक्ष बदामी लाल जी तहसील मंत्री विनोद दुबे एवं सदस्य सरवन पाल संजू सेठ विष्णु लोवशी पन्नालाल जी गौड़ मुकेश तिवारी राकेश यादव गौरिस राजपूत उपस्थित रहे।

शिवमोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार भोपाल